nutan prayas foundation

+91 7419320959  |  contact@nutanprayasfoundation.org
Events and Activities

Gallery

Here is a showcase of events organized by Nutan Prayas Foundation.

Gallery

Nutan Prayas Foundation Events Gallery.

BOD - gallery
BOD
आज  Nutan Prayas foundation ने Vaish Bharati और पलवल डोनर्स क्लब के सहयोग से हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर क्षेत्र में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने बढ़चढकर रक्तदान में हिस्सा लिया। शिविर में कुल 42 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढाया। शिविर में नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री Hitesh Jindal की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश मंगला भी मौजूद थे। रक्तदान के लिए क्षेत्र में मुहिम चलाने वाले पलवल डोर्नस क्लब और लाइफलाइन चेरिटेबल ट्रस्ट के योगदान को विशेष तौर पर सराहा गया। पलवल डोनर्स क्लब के संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने लोगों को रक्तदान का महत्व भी समझाया। शिविर में डॉ कुलदीप चौहान, और कुलदीप वशिष्ठ को अति विशिष्ट सम्मान दिया गया। नूतन प्रयास फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाए जिसमें प्रमुख तौर पर कुलदीप चौहान, देशबंधु गुप्ता, लखनपाल गोयल , कुलदीप वशिष्ठ, डी सी वर्मा, सौरभ वशिष्ठ, केदार गोयल, दामोदर भारद्दाज , रोहताश तेवतिया शामिल थे।
नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन स्वास्थ्य विभाग
नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन पर्यावरण विभाग
Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Narender Singh Saini Mangtu Ram Sarswa Warraich Avneet Hawasingh Rawat Vivek Singh Anoop Yadav Pankaj Mehta - gallery
आज Nutan Prayas foundation ने Vaish Bharati और पलवल डोनर्स क्लब के सहयोग से हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर क्षेत्र में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने बढ़चढकर रक्तदान में हिस्सा लिया। शिविर में कुल 42 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढाया। शिविर में नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री Hitesh Jindal की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश मंगला भी मौजूद थे। रक्तदान के लिए क्षेत्र में मुहिम चलाने वाले पलवल डोर्नस क्लब और लाइफलाइन चेरिटेबल ट्रस्ट के योगदान को विशेष तौर पर सराहा गया। पलवल डोनर्स क्लब के संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने लोगों को रक्तदान का महत्व भी समझाया। शिविर में डॉ कुलदीप चौहान, और कुलदीप वशिष्ठ को अति विशिष्ट सम्मान दिया गया। नूतन प्रयास फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाए जिसमें प्रमुख तौर पर कुलदीप चौहान, देशबंधु गुप्ता, लखनपाल गोयल , कुलदीप वशिष्ठ, डी सी वर्मा, सौरभ वशिष्ठ, केदार गोयल, दामोदर भारद्दाज , रोहताश तेवतिया शामिल थे। नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन स्वास्थ्य विभाग नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन पर्यावरण विभाग Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Narender Singh Saini Mangtu Ram Sarswa Warraich Avneet Hawasingh Rawat Vivek Singh Anoop Yadav Pankaj Mehta
15 जुलाई सायं को Nutan Prayas foundation की छतीसगढ़ प्रदेश , बिहार क्षेत्र ( बिहार प्रदेश , झारखंड प्रदेश ) की संयुक्त अनोपचारिक परिचयात्मक बैठक हुई 
बैठक में नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह जादौन उपस्थित थे ।बैठक परिचयात्मक सत्र से प्रारंभ हुआ, फिर प्रदेश के पदाधिकारीयों ने अब तक जो कार्य हुए, उसकी जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की  भी जानकारी दी। इसके बाद विजेंद्र जी ने बहुत ही सरल व सहज भाषा में  फाउंडेशन  के कार्य, लक्ष्य व उद्देश्य को बताते हुए कार्य के जो 8 आयाम हैं उसे बहुत ही अच्छे ढंग से रेखांकित करते हुए अपना विषय रखा बैठक में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान  Liladhar Mishra , झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान Prashant Soni  व महामंत्री Aakash Jain जी व 
बिहार क्षेत्र प्रभारी एवं छतीसगढ़ प्रदेश महामंत्री Mithlesh Gurjar उपस्थित रहे ।
Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Hitesh Jindal - gallery
15 जुलाई सायं को Nutan Prayas foundation की छतीसगढ़ प्रदेश , बिहार क्षेत्र ( बिहार प्रदेश , झारखंड प्रदेश ) की संयुक्त अनोपचारिक परिचयात्मक बैठक हुई बैठक में नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह जादौन उपस्थित थे ।बैठक परिचयात्मक सत्र से प्रारंभ हुआ, फिर प्रदेश के पदाधिकारीयों ने अब तक जो कार्य हुए, उसकी जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इसके बाद विजेंद्र जी ने बहुत ही सरल व सहज भाषा में फाउंडेशन के कार्य, लक्ष्य व उद्देश्य को बताते हुए कार्य के जो 8 आयाम हैं उसे बहुत ही अच्छे ढंग से रेखांकित करते हुए अपना विषय रखा बैठक में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान Liladhar Mishra , झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान Prashant Soni व महामंत्री Aakash Jain जी व बिहार क्षेत्र प्रभारी एवं छतीसगढ़ प्रदेश महामंत्री Mithlesh Gurjar उपस्थित रहे । Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Hitesh Jindal
आज सायं 07:30 बजे Nutan Prayas #foundation की उत्तराखंड प्रदेश इकाई की zoom app पर एक ऑनलाइन अनोपचारिक बैठक की गयी । 
बैठक का प्रारंभ आपसी परिचय व् समापन
सामूहिक शांति मंत्र के द्वारा किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह स्वयंसेवक ने की और बैठक में उत्तराखंड  प्रदेश के प्रदेश महामंत्री खेम सिंह बिष्ट , उत्तरप्रदेश क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री Hitesh Jindal , उत्तराखंड प्रभारी बिजेन्द्र सिंह जादौन, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मूलसिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बैठक में फ़ाउंडेशन के कार्य, विस्तार कार्यक्रम के 
संदर्भ में चर्चा हुई । - gallery
आज सायं 07:30 बजे Nutan Prayas #foundation की उत्तराखंड प्रदेश इकाई की zoom app पर एक ऑनलाइन अनोपचारिक बैठक की गयी । बैठक का प्रारंभ आपसी परिचय व् समापन सामूहिक शांति मंत्र के द्वारा किया गया । बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह स्वयंसेवक ने की और बैठक में उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री खेम सिंह बिष्ट , उत्तरप्रदेश क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री Hitesh Jindal , उत्तराखंड प्रभारी बिजेन्द्र सिंह जादौन, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मूलसिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में फ़ाउंडेशन के कार्य, विस्तार कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा हुई ।
आज रात्रि 08:00 बजे Nutan Prayas foundation की हरियाणा प्रदेश इकाई की zoom app पर एक ऑनलाइन अनोपचारिक बैठक की गयी । 
बैठक का प्रारंभ सामूहिक गायत्री मंत्र और समापन
सामूहिक शांति मंत्र के द्वारा किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष Mangtu Ram Sarswa ने की और बैठक में हरियाणा प्रदेश के संरक्षक माननीय Kamdev Jha ,  श्रीमती Indu Yadav  , प्रदेश महामंत्री  Warraich Avneet , Hawasingh Rawat ,  दिल्ली क्षेत्र प्रभारी Vivek Singh , हरियाणा प्रभारी जग्गनाथ गुर्जर, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal , राष्ट्रीय महामंत्री Sudhir Mittal , Hitesh Jindal ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Narender Singh Saini राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य Raman Kumar , Suman Rani  आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बैठक में फ़ाउंडेशन के कार्य, विस्तार कार्यक्रम के 
संदर्भ में चर्चा हुई ।
विशेषकर फ़ाउंडेशन में मातृशक्ति की सहभागिता को लेकर भी चर्चा हुई क्योकि राष्ट्रनिर्माण में मातृशक्ति की सबसे अहम भूमिका होती है । नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन में एक अलग से महिला विभाग /कार्य प्रमुख के निर्माण रचना को लेकर एक प्रस्ताव भी पास हुआ । जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास प्रस्ताव को भेजा जायेगा । फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करके इस पर अपना अंतिम  निर्णय करेंगे । - gallery
आज रात्रि 08:00 बजे Nutan Prayas foundation की हरियाणा प्रदेश इकाई की zoom app पर एक ऑनलाइन अनोपचारिक बैठक की गयी । बैठक का प्रारंभ सामूहिक गायत्री मंत्र और समापन सामूहिक शांति मंत्र के द्वारा किया गया । बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष Mangtu Ram Sarswa ने की और बैठक में हरियाणा प्रदेश के संरक्षक माननीय Kamdev Jha , श्रीमती Indu Yadav , प्रदेश महामंत्री Warraich Avneet , Hawasingh Rawat , दिल्ली क्षेत्र प्रभारी Vivek Singh , हरियाणा प्रभारी जग्गनाथ गुर्जर, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal , राष्ट्रीय महामंत्री Sudhir Mittal , Hitesh Jindal ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Narender Singh Saini राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य Raman Kumar , Suman Rani आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में फ़ाउंडेशन के कार्य, विस्तार कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा हुई । विशेषकर फ़ाउंडेशन में मातृशक्ति की सहभागिता को लेकर भी चर्चा हुई क्योकि राष्ट्रनिर्माण में मातृशक्ति की सबसे अहम भूमिका होती है । नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन में एक अलग से महिला विभाग /कार्य प्रमुख के निर्माण रचना को लेकर एक प्रस्ताव भी पास हुआ । जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास प्रस्ताव को भेजा जायेगा । फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करके इस पर अपना अंतिम निर्णय करेंगे ।
Nutan Prayas #foundation के
सभी कार्यकर्ताओं के व्यवहारिक, समर्पित,
संगठनात्मक सहयोग से
अब तक नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन भारत के 10 क्षेत्र
( फ़ाउंडेशन के सेवाकार्य दृष्टि से भौगोलिक रचनानुसार ) में से 8 क्षेत्रों और 36 प्रदेशों में से 19 प्रदेशों में
अपना संगठनात्मक विस्तार कर चुका है ।
उसके लिये फ़ाउंडेशन के
सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनायें 
और आप सब कार्यकर्ताओ के सहयोग से
अगस्त तक शेष अन्य क्षेत्रों व् प्रदेशो में भी
फ़ाउंडेशन संगठनात्मक विस्तार कर लेगा ।
आप सब निष्ठावान समर्पित, व्यवहारिक कार्यकर्ताओं के सहयोग व् मार्गदर्शन से नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन
निरंतर सेवाकार्य की ओर मजबूती से
भारत को और अधिक मजबूत करेगा ।
Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Hitesh Jindal - gallery
Nutan Prayas #foundation के सभी कार्यकर्ताओं के व्यवहारिक, समर्पित, संगठनात्मक सहयोग से अब तक नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन भारत के 10 क्षेत्र ( फ़ाउंडेशन के सेवाकार्य दृष्टि से भौगोलिक रचनानुसार ) में से 8 क्षेत्रों और 36 प्रदेशों में से 19 प्रदेशों में अपना संगठनात्मक विस्तार कर चुका है । उसके लिये फ़ाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनायें और आप सब कार्यकर्ताओ के सहयोग से अगस्त तक शेष अन्य क्षेत्रों व् प्रदेशो में भी फ़ाउंडेशन संगठनात्मक विस्तार कर लेगा । आप सब निष्ठावान समर्पित, व्यवहारिक कार्यकर्ताओं के सहयोग व् मार्गदर्शन से नूतन प्रयास फ़ाउंडेशन निरंतर सेवाकार्य की ओर मजबूती से भारत को और अधिक मजबूत करेगा । Fca Parveen Bansal Sudhir Mittal Hitesh Jindal
30 जून 2020 को आयोजित 
जिला जल एवं सीवरेज मिशन महेंद्रगढ़ की 
द्वितीय सभा में जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक चर्चा में सहभागी रही Nutan Prayas #foundation 
मीटिंग में  DWSM अध्यक्ष कम 
उपायुक्त श्री राम कुमार सिंह (IAS) कल की मीटिंग में 
अतिरिक्त उपायुक्त Dr. मुनीश नागपाल जी को 
जल जीवन मिशन महेंद्रगढ़ का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया। वही श्री ऋषि कुमार DDPO Narnaul को सहायक नोडल ऑफिसर चुना गया। 
कार्यकारी अभियंता श्री सुनील कुमार रंगा जी को 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नोडल ऑफिसर चुना गया। कल की मीटिंग में अधीक्षक अभियंता 
श्री राकेश कुमार जी ने जल जीवन मिशन के लक्ष्य,  उद्देश्य व जिले में अभी तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। मीटिंग में कार्यकारी अभियंता 
श्री गौतम कुमार जी, श्री नितिन मोदी जी,  
जिला सलाहकार श्री मंगतू राम सरसवा सहित 
जिला स्तर की सभी DWSM संबंधित अधिकारी, 
All BDPOs, नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Narender Singh Saini , NYKS से DYC श्री महेंद्र सिंह नायक जी,  WSSO BRC आदि उपस्थित रहे। - gallery
30 जून 2020 को आयोजित जिला जल एवं सीवरेज मिशन महेंद्रगढ़ की द्वितीय सभा में जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक चर्चा में सहभागी रही Nutan Prayas #foundation मीटिंग में DWSM अध्यक्ष कम उपायुक्त श्री राम कुमार सिंह (IAS) कल की मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त Dr. मुनीश नागपाल जी को जल जीवन मिशन महेंद्रगढ़ का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया। वही श्री ऋषि कुमार DDPO Narnaul को सहायक नोडल ऑफिसर चुना गया। कार्यकारी अभियंता श्री सुनील कुमार रंगा जी को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नोडल ऑफिसर चुना गया। कल की मीटिंग में अधीक्षक अभियंता श्री राकेश कुमार जी ने जल जीवन मिशन के लक्ष्य, उद्देश्य व जिले में अभी तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। मीटिंग में कार्यकारी अभियंता श्री गौतम कुमार जी, श्री नितिन मोदी जी, जिला सलाहकार श्री मंगतू राम सरसवा सहित जिला स्तर की सभी DWSM संबंधित अधिकारी, All BDPOs, नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष Fca Parveen Bansal , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Narender Singh Saini , NYKS से DYC श्री महेंद्र सिंह नायक जी, WSSO BRC आदि उपस्थित रहे।
17 मई 2020 प्रातः10:15 बजे Nutan Prayas #Foundation की एक ऑनलाइन औपचारिक बैठक की गयी जिसका नेतृत्व फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर Fca Parveen Bansal ने किया । बैठक में दिल्ली, हरियाणा,चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश के 15 सदस्यों ने सहभागिता दी । फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर ने फ़ाउंडेशन का परिचय कराया और फिर सामाजिक कार्यकर्ता Satyavart Shastri ने सभी को स्वयं स्वस्थ रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूसरों की सहायता करने का आग्रह किया । बैठक में Raman Kumar Suman Rani Himanshu Sharma Ravi Sindwani Vivek Singh Atul Pratap Singh Hawasingh Rawat Vikas Aggrwal Pushpender Kishore #Parveen_Mittal #Ankit_Singh Sonu Verma आदि ने अपने-अपने सुझाव व् विचार रखें । फाउंडेधन के 8 द्वारा तय किये गए 8 विभागों 1 समरसता 2 नशामुक्ति 3 स्वास्थ्य 4 शिक्षा 5 क़ानूनी जागरूकता 6 कौशल 7 पर्यावरण 8 ग्रामोत्थान आदि में से इस वर्ष 5 विभागों में अपनी गतिविधि सेवा प्रकल्प आदि सतत रूप से संचालित किये है वह 1 समरसता, 2 स्वास्थ्य, 3 शिक्षा, 4 क़ानूनी जागरूकता, 5 पर्यावरण आदि विभाग है । - gallery
17 मई 2020 प्रातः10:15 बजे Nutan Prayas #Foundation की एक ऑनलाइन औपचारिक बैठक की गयी जिसका नेतृत्व फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर Fca Parveen Bansal ने किया । बैठक में दिल्ली, हरियाणा,चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश के 15 सदस्यों ने सहभागिता दी । फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर ने फ़ाउंडेशन का परिचय कराया और फिर सामाजिक कार्यकर्ता Satyavart Shastri ने सभी को स्वयं स्वस्थ रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूसरों की सहायता करने का आग्रह किया । बैठक में Raman Kumar Suman Rani Himanshu Sharma Ravi Sindwani Vivek Singh Atul Pratap Singh Hawasingh Rawat Vikas Aggrwal Pushpender Kishore #Parveen_Mittal #Ankit_Singh Sonu Verma आदि ने अपने-अपने सुझाव व् विचार रखें । फाउंडेधन के 8 द्वारा तय किये गए 8 विभागों 1 समरसता 2 नशामुक्ति 3 स्वास्थ्य 4 शिक्षा 5 क़ानूनी जागरूकता 6 कौशल 7 पर्यावरण 8 ग्रामोत्थान आदि में से इस वर्ष 5 विभागों में अपनी गतिविधि सेवा प्रकल्प आदि सतत रूप से संचालित किये है वह 1 समरसता, 2 स्वास्थ्य, 3 शिक्षा, 4 क़ानूनी जागरूकता, 5 पर्यावरण आदि विभाग है ।